युवक की करंट लगने से मौत

 युवक की करंट लगने से मौत

सैदपुर : रामपुर मांझा थाना क्षेत्र निवासी एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई। सैदपुर में चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित करने के बावजूद परिजनों को विश्वास नहीं हुआ तो वो उसे लेकर वाराणसी चले गए।
रामपुर मांझा निवासी 28 वर्षीय शैलेश यादव पुत्र अमरनाथ यादव आईटीआई की पढ़ाई पूरी करने के बाद घर की जिम्मेदारी कंधों पर लेने के लिए नोएडा चला गया था और वहां एक कंपनी में नौकरी करता था। दीपावली की छुट्टियों में वो घर आया था। इस बीच घर आने के बाद वो रविवार की शाम 5 बजे घर में एक तार को जोड़ रहा था, उसी समय बिजली आपूर्ति बहाल हो जाने के चलते वो करंट की जद में आकर उसमें चिपककर तड़पने लगा। जिससे वो गंभीर रूप से झुलस गया। उसे तार से चिपका देख परिजन दौड़कर वहां पहुंचे और किसी तरह से तार व करंट से अलग कर तत्काल लेकर सैदपुर सीएचसी आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लेकिन साथ मौजूद लोगों को भरोसा नहीं हुआ, जिसके चलते वो उसे लेकर फौरन वाराणसी के लिए रवाना हो गए। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।