तमंचे संग शातिर अपराधी गिरफ्तार
रानू पाण्डेय
खानपुर पुलिस ने शुक्रवार की देर रात क्षेत्र के बेलहरी स्थित केड़वा मार्ग से एक शातिर अपराधी को देशी तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान शिवम यादव उर्फ छग्गन पुत्र रामपत यादव निवासी ग्राम बघनदरा थाना गौरा बादशाहपुर जनपद जौनपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक अदद देशी तमंचा .315 बोर तथा एक जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद किया है। थानाध्यक्ष खानपुर राजीव पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध मु.अ.सं. 300/25 धारा 3/25 ए आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। जांच में पता चला है कि उक्त अभियुक्त के विरुद्ध लूट, हत्या, एनडीपीएस, गैंगस्टर एक्ट सहित कुल 7 मुकदमे जौनपुर और आजमगढ़ जनपदों में दर्ज हैं। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में एसआई गुलाब चंद्र गुप्ता का. ओम प्रकाश, और का. सुनील कुमार शामिल रहे।




