कपड़ा व्यवसायी द्वारा रंगदारी मामले मे आरोपी गिरफ्तार
सैदपुर : बीते दिनों नगर के एक कपड़ा व्यवसायी द्वारा रंगदारी मामले के मामले मे तहरीर दिए जाने के बाद पुलिस ने शनिवार क़ो उक्त आरोपी को संबंधित धाराओं में गिरफ्तार कर लिया है। नगर के वार्ड 13 निवासी कपड़ा व्यवसायी व पॉपुलर क्लॉथ हाउस संचालक रामकुमार बरनवाल ने तहरीर देकर यशवंत सिंह निवासी मलिकपुर पर आरोप लगाया था कि वो दुकान में कपड़ा लेने के बहाने दुकान में घुस आए और अकारण ही इधर उधर की फोटो खींचने लगे। मना करने पर भी नहीं माने। इसके बाद व्यवसायी ने आरोपी पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। जिसके बाद बीते 9 सितंबर को पुलिस ने बीएनएस की धारा 351 (2) व धारा 308 (2) में मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल शैलेश मिश्र ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।




