छठ पूजा आते ही बाजारों में रौनक बढ़
रानू पाण्डेय
खानपुर।छठ पूजा नजदीक आते ही बाजारों में रौनक बढ़ गई है। दुकानें पूजा के लिए आवश्यक सामग्री से सज गई हैं, जिससे खरीदारी करने वालों की भीड़ उमड़ रही है।इन दुकानों पर बांस की डलिया, विभिन्न प्रकार के फल, सब्जियां और अन्य पूजा सामग्री उपलब्ध हैं। दुकानदार अच्छी बिक्री की उम्मीद में अपनी दुकानों को आकर्षक रूप से सजा रहे हैं।कच्चे नारियल, केला, मूली, हल्दी, अदरक, आंवला और सीताफल जैसे कच्चे फल और सब्जियां प्रचुर मात्रा में मिल रही हैं। ये सभी वस्तुएं छठ पूजा के दौरान अर्घ्य देने में उपयोग की जाती हैं।फल-सब्जियों के अलावा, पूजा सामग्री में रोली, चंदन, सिंदूर, कलावा और खरना के लिए मिट्टी के चूल्हे भी आसानी से उपलब्ध हैं। श्रद्धालु अपनी आवश्यकतानुसार इन सामग्रियों की खरीदारी कर रहे हैं।छठ पूजा में गन्ने, नारियल और अनानास का भी विशेष महत्व होता है। ये वस्तुएं भी बाजारों में आसानी से मिल रही हैं, जिससे भक्तों को पूजा की तैयारी में सुविधा हो रही है।




