अज्ञात बदमाशों डाकपाल से सरकारी कागजात से भरा बैग छीन
जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के दरौली–रामपुर पुलिया के पास सोमवार की दोपहर चार अज्ञात बदमाशों ने शाखा डाकपाल से रुपये और सरकारी कागजात से भरा बैग छीन लिया और पैदल ही फरार हो गए। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके की जांच की और आसपास के इलाकों में छानबीन शुरू कर दी है। मंगलवार को पुलिस ने डाकपाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। तहरीर के अनुसार रोहित कुमार स्थानीय शाखा डाकघर दरौली में शाखा डाकपाल के पद पर कार्यरत हैं। सोमवार दोपहर लगभग 2:15 बजे वे अपने शाखा कार्यालय से उपडाकघर की ओर मोटरसाइकिल से जा रहे थे। जब वे दरौली–रामपुर पुलिया के पास पहुंचे, तभी चार युवक सड़क किनारे खड़े दिखाई दिए। जैसे ही रोहित आगे बढ़े, बदमाशों ने अचानक उनका बैग झपट लिया। जिससे वे सड़क किनारे गिर गए और घायल हो गए। बताया गया कि छीनाझपटी में बदमाशों ने जो बैग छीना, उसमें 70,000 रुपये नगद, डाकघर के सरकारी कागजात, एसबी और आरडी पासबुक, लेजर, रजिस्टर, मंत्रा डिवाइस और ब्रांच ऑफिस की चाभी भी थी। पीड़ित के अनुसार, घटना के बाद बदमाश गांव की ओर भाग निकले। घायल डाकपाल किसी तरह कोतवाली पहुंचकर घटना की जानकारी दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।




