जर्जर व्यवस्था से परेशान उपभोक्ता, हफ्ते में दो बार जलता है केवल बक्सा
रानू पाण्डेय
खानपुर। क्षेत्र के भीमापार से जुड़े सौना और मौधा पावर में बिजली की आंखमिचौनी से उपभोक्ता परेशान हैं। कभी कम आपूर्ति तो कभी तार-पोल गिरने का रोना विद्युत विभाग रोता है। जबकि कई बार फीडर में फाल्ट आने की समस्या से भी अक्सर ही बिजली गुल रहती है। ऐसे में उपभोक्ताओं के लिए विद्युत आपूर्ति बाधित होना नियति बनती जा रही है। सौना व मौधा में निर्बाध बिजली आपूर्ति अभी भी एक दिवास्वप्न की तरह ही है। इन दिनों क्षेत्र में दिन में भी कई बार बिजली गुल होने की समस्याओं से उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में तो बिजली के आने-जाने का कोई समय ही निर्धारित नहीं है। ग्रामीण क्षेत्र में तो लगातार 10 से 12 घंटे तक बिजली गुल रहती है। केवल बक्सा जल जाने से 30 घंटा से लाइट नदारत है खबर लिखे जाने तक लाइट बनाने का हवाला दिया गया।




