दस साल की बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास

दस साल की बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास

 

भांवरकोल। थाना क्षेत्र के एक गांव की अनुसूचित बस्ती में  गुरुवार की देर शाम 1० साल की नाबालिग  बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने  नाबालिग किशोरी से साथ हुई शर्मनाक घटना की जानकारी दी। इस मामले में परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही एक अधे़ड के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दिया है । परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर में बताया जाता है कि शाम को जब घर की महिलाएं बाहर शौच के लिए निकली थी। इसी बीच बस्ती के ही एक अधेड़ ब्यक्ति ने मिठाई देने का लालच दिखाकर बच्ची को अपने घर में बुलाया। इसी बीच किसी युवक ने बच्ची को उसके घर जाने आदि का वीडियो बना लिया। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष संन्तोष कुमार राय ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया गया है। किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। मेडिकल परीक्षण की रिपोर्ट मिलने बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है।