24 घंटे में तीसरी बार जला केबल बॉक्स, दो दर्जन गांव अंधेरे में
रानू पाण्डेय
24 घंटे में तीसरी बार जला केवल बक्सा सौना मौधा पावर हाउस के उपभोक्ताओं में हाहाकार
खानपुर।ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। बीते 24 घंटे के भीतर तीसरी बार केबल बॉक्स जल जाने से मौधा और सौना फीडर से जुड़े करीब दो दर्जन गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। लगातार हो रही इस समस्या से क्षेत्र के लोग परेशान हैं और अंधेरे में रातें गुजारने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जर्जर तारों और पुराने उपकरणों के चलते बार-बार शॉर्ट सर्किट हो रहा है, जिससे केबल बॉक्स जल जाते हैं। प्रत्येक बार विभाग अस्थायी मरम्मत कर बिजली बहाल करता है, लेकिन कुछ ही घंटों में फिर वही समस्या उत्पन्न हो जाती है। कई ग्रामीणों ने बताया कि शिकायत दर्ज कराने के बावजूद विभागीय अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचते। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि स्थाई समाधान करते हुए बिजली विभाग जले हुए केबल बॉक्स को बदलकर नए तारों की व्यवस्था करे ताकि बार-बार होने वाली शॉर्ट सर्किट की घटनाओं से निजात मिल सके। केबल बॉक्स जलने की लगातार तीसरी घटना ने विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं तथा लोगों में विद्युत विभाग के प्रति गहरा रोष व्याप्त है।




