बड़े भाई के साथ गंगा नहाने गया छोटे की डूबकर मौत 

बड़े भाई के साथ गंगा नहाने गया छोटे की डूबकर मौत 


खानपुर। थाना क्षेत्र के दरवेपुर गांव निवासी पवन राजभर (19) सोमवार को औड़िहार स्थित  बराह रूप पर स्थित आदित्य विरला घाट पर नहाते समय गहरे पानी में डूब गया। वह बड़े भाई नीतीश सहित गांव के चार दोस्त सुनील,मुकेश,राजन व अनिल के साथ गंगा में स्नान करने गए थे। घटना के बाद दो घंटे  कड़ी मेहनत के बाद लोगों ने शव को निकाला गया। पवन राजभर सोमवार की सुबह चचेरे भाई को औड़िहार स्टेशन से लेने गया था। पहले पहुंचने के वजह से पवन गंगा स्नान करने चला गया जहां पहले से बड़े भाई के साथ चार दोस्त गंगा स्नान कर रहे थे। गांव के चारों दोस्त नहा कर निकल गए थे।इस बीच बड़े भाई के साथ नहा रहा छोटा भाई गहरे पानी में जाते देखकर नीतीश ने अपने छोटे भाई को बचाने का प्रयास करने में डूबने लगा तभी बाहर खड़े गांव के युवकों ने नीतीश को बचा लिया। मगर छोटा भाई डूब गया।गोताखोर और लोगों की मदद से दो घंटे बाद युवक का शव मिला पवन तीन बहनों दो भाइयों में तीसरे नंबर पर है। थानाध्यक्ष शैलेश मिश्र ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम पहुंची थी। प्रशासन की ओर से गोताखोरों को लगाया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

सूचना मिलते ही दरवेपुर में मचा कोहराम 
------------------------------------------------------
खानपुर। सोमवार की सुबह औड़िहार आदित्य विरला घाट पर नहाने गए दो सगे भाई में पवन के डूबने की सूचना मिलते ही दरवेपुर सहित परिजनों में कोहराम मच गया।मा रेखा बहन मोनी,जुली, सोनी और भाई नीतीश का रोरोकर बुरा हाल था।