थानाध्यक्ष ने मेले में बिछड़े मासूमों को परिवार से मिलाया
करंडा थाना क्षेत्र स्थित मौनी बाबा धाम पर लगने वाले मेले में भीड़ के चलते दो मासूम बच्चे अपने परिवार से बिछड़ गए थे तब रामपुर माझा थानाध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने अपने मेहनत और लगन के बदौलत पुलिस सेवा का सबसे मानवी चेहरा बन गए घटना की जानकारी मिलते ही अशोक कुमार गुप्ता ने फौरन माइक से लगातार मेला परिसर में माईक से ऐलान करने लगे पुलिस टीम को सक्रिय किये और पूरी तरह बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की कुछ ही देर में दोनों बच्चों को उसके परिवार जनों से सकुशल मिलवा दिया गया खोया हुआ बच्चा अपने जोजो मामा जितेंद्र यादव के साथ सुपुर्द हुआ और दूसरा खोया हुआ बच्चा दिव्यांश जो अपने मां संगीता के साथ सुपुर्द किया गया पुलिस के मौजूदगी में




