सैदपुर : क्षेत्र के एक गांव में किसी बात से परेशान नाबालिग किशोरी ने खाया सल्फास, गंभीर हाल में रेफर
सैदपुर। थानाक्षेत्र के एक गांव में अज्ञात कारणों से किशोरी ने सल्फास का सेवन कर लिया। जब परिजन कमरे में गए तो वो वहां गिरी हुई मिली और उसकी हालत खराब थी, तब जाकर परिजनों को पता चला तो उसे लेकर फौरन सैदपुर सीएचसी आए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हाल गंभीर देख रेफर कर दिया गया। क्षेत्र के एक गांव निवासिनी नाबालिग किशोरी किसी बात से परेशान थी। परिजनों को भी इस बात का पता नहीं चल सका। इस बीच घर के पुरूष कहीं गए थे। जिसके बाद किशोरी कमरे में गई और सल्फास का सेवन कर लिया। इसके बाद हालत बिगड़ने लगी तो वो कमरे में ही गिर पड़ी। काफी देर बाद शुक्रवार की दोपहर करीब 1 बजे जब परिजन कमरे में पहुंचे तो उन्हें इसका पता चला। जिसके बाद उसे फौरन लेकर सीएचसी आए



