खेत में बैठे छात्र पर 3 बदमाशों ने दिनदहाड़े की फायरिंग, बाल-बाल बचा छात्र, 2 बदमाशों को पहचाना, क्षेत्र में दहशत का माहौल

खेत में बैठे छात्र पर 3 बदमाशों ने दिनदहाड़े की फायरिंग, बाल-बाल बचा छात्र, 2 बदमाशों को पहचाना, क्षेत्र में दहशत का माहौल

नोनहरा। थानाक्षेत्र के फदनपुर स्थित भुलंदरपुर गांव में बुधवार की दोपहर बाइक से आए बदमाशों ने छात्र को लक्ष्य कर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दिया। जिसके बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल पैदा हो गया। संयोग अच्छा था कि हड़बड़ी के चलते बदमाशों का निशाना चूक गया और छात्र बाल-बाल बच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की और मौके से पुलिस को खोखे बरामद हुए। वहीं छात्र ने उनमें से 2 बदमाशों की पहचान की है। गांव निवासी 18 वर्षीय जयराम यादव पुत्र सुग्रीव यादव स्नातक का छात्र है और वो बुधवार की दोपहर में पैदल ही कहीं जा रहा था। अभी वो गांव के रास्ते पर ही था कि तभी बुलट बाइक से आए 3 बदमाशों ने उसके साथ विवाद करना शुरू कर दिया। जिस पर छात्र ने विरोध किया और आगे बढ़ गया। आगे जाकर वो पूर्व प्रधान सुबच्चन यादव के खेत में बैठा हुआ था। तभी वहां उक्त बदमाश आए और छात्र को लक्ष्य कर एक के बाद एक 3 गोलियां चलाईं लेकिन छात्र बाल-बाल बच गया और वहां से शोर मचाते हुए जान बचाकर भागा। उसका शोर सुनकर वहां ग्रामीण जुटने लगे तो बदमाश मौके से फरार हो गए। इधर गांव में दिनदहाड़े फायरिंग की घटना के बाद दहशत का माहौल पैदा हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मुआयना किया और मौके से खोखे भी जुटाए। इसके बाद छानबीन में जुट गई। घटना के बाबत छात्र ने तीनों बदमाशों में से 2 की पहचान करते हुए बताया कि उनमें करंडा के चांड़ीपुर निवासी प्रद्युम्न यादव व नोनहरा के चौरहीं निवासी पोशू यादव था। जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।