व्यापारी प्रतिष्ठानों पर जीएसटी की टीम की छापेमारी - क्षेत्र के कई स्थानों पर बकाएदारों से डीआरसी-16 व सेक्शन 79 के तहत कार्यवाही
रानू पाण्डेय
सैदपुर : तहसील क्षेत्र सहित नगर के व्यापारी प्रतिष्ठानों पर जीएसटी की टीम ने गुरुवार क़ो छापेमारी की। इस दौरान जीएसटी टीम नगर सहित ददरा, अनौनी आदि क्षेत्र के बड़े बकाएदारों के यहां पहुंची और वहां जाकर उनके कागजों की जांच करते हुए धारा 79 के तहत वसूली की कार्यवाही की।
बता दे की राज्य कर विभाग पिछले कुछ महीनों से व्यापारियों द्वारा जीएसटी बकाया ना जमा करने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहा है। विभाग व्यापारियों के बैंक खाते सीज कर रहा है और उनसे धन की निकासी कर रहा है। इसी क्रम मे गुरुवार क़ो नगर स्थित कई प्रतिष्ठानो पर गाज़ीपुर खंड -तीन के उपायुक्त सर्वेश सिंह के नेतृत्व मे टीम पहुंची। जहाँ उनसे उनके पुराने जीएसटी बकाए टैक्स को जमा करने को कहा। जिस प्रतिष्ठान संचालक ने तत्काल जीएसटी जमा करने में असमर्थता जाहिर की तो टीम ने रिपोर्ट तैयार कर संचालक को नोटिस जारी करते हुए तय समय के अंदर बकाया जीएसटी जमा करने का निर्देश दिया। इसके बाद फटकार लगाते हुए टीम ने प्रतिष्ठान संचालक को बकाया टैक्स जमा करने का निर्देश दिया तो उन्होंने तत्काल जमा करंने पे अपनी असमर्थता जतायी। जिस पर तत्काल रिपोर्ट तैयार कर नोटिस जारी किया और तय समय के अंदर बकाया टैक्स जमा करने का निर्देश दिया। इसके बाद वह क्षेत्र के ददरा और अनौनी गाँव स्थित व्यापारीयों के प्रतिष्ठानों पर पहुचे और कार्यवाही किया। इस दौरान जीएसटी के गाज़ीपुर खंड तीन के उपायुक्त सर्वेश सिंह ने बताया कि उनकी टीम द्वारा तहसील क्षेत्र के कई स्थानों पर बकाएदारों से डीआरसी-16 व सेक्शन 79 के तहत कार्यवाही करते हुए वसूली की जा रही है। बताया कि कार्यवाही के दौरान उक्त बकाएदारों को नोटिस जारी किया गया है, एक सप्ताह के अन्दर बकाया राशि ना जमा करने पर कुर्की की कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर उपायुक्त जयसेन, प्रभात कुमार सिंह आदि रहे।




