मोथा चक्रवात के 15 दिन बाद भी नहीं हुआ फसलों का सर्वे

मोथा चक्रवात के 15 दिन बाद भी नहीं हुआ फसलों का सर्वे

रानू पाण्डेय
 खानपुर।मोथा चक्रवात के कहर को करीब पंद्रह दिन बीतने के बाद भी सैदपुर विकास खंड के जमीन संदल गांव में हुए फसल नुकसान का सर्वे करने के लिए अब तक न लेखपाल पहुंचे हैं और न ही कोई राजस्व टीम। जिलाधिकारी के आदेश और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सैदपुर द्वारा लगातार फील्ड की मॉनीटरिंग के बावजूद स्थानीय स्तर पर लेखपाल की लापरवाही ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। तेज आंधी और भारी बारिश से यहां बड़ी संख्या में किसानों की फसलें बर्बाद हो गई थीं। धान की खड़ी फसल जहां पूरी तरह गिरकर नष्ट हो गई, वहीं कई किसानों के खलिहान और पशुशालाएं भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। किसानों का कहना है कि जब तक वास्तविक सर्वे नहीं होगा, तब तक मुआवजा प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ सकती, और इस देरी से उनकी आर्थिक स्थिति लगातार खराब होती जा रही है।
 किसानों ने कहा कि रबी सीजन की बुआई नजदीक है,प्रशासन की उदासीनता से ग्रामीण खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं। कर्ज लेकर खेती करने वाले कई किसान रबी सीजन की तैयारी को लेकर दुविधा में हैं, क्योंकि फसल नष्ट होने से उनके पास खेती में निवेश के पर्याप्त संसाधन नहीं बचे हैं । बिना मुआवजा के अगली फसल की तैयारी करना मुश्किल हो रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द फसल नुकसान का आकलन कराया जाए और प्रभावित किसानों को राहत उपलब्ध कराई जाए, ताकि वे दोबारा अपनी खेती को संभाल सकें।