लेखपाल भवन बनाने के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने किया भूमि पूजन

 लेखपाल भवन बनाने के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट  ने किया भूमि पूजन

सैदपुर : उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के अध्यक्ष राहुल मौर्या लेखपालों एवं समाज के गणमान्य नागरिकों से मदद लेकर तहसील परिसर में लेखपाल भवन बनवाने का प्रयास शुरू कर दिया है। शुक्रवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड ने लेखपाल भवन बनाने के लिए भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा कि लेखपालों की भूमिका राजस्व विभाग में अहम है। अपने ड्यूटी के साथ ही अन्य कार्यों में भी उनका सहयोग लिया जाता है। तहसील परिसर में एक लेखपाल भवन बन जाने से उन्हें काफी सहूलियत होगी। राहुल मौर्या ने कहा कि लेखपालों का कक्ष जर्जर हो चुका है। जैसे तैसे उसका मरम्मत कराकर वह अपना कार्य उसमें संपादन करते हैं। उनके लिए लेखपाल भवन की आवश्यकता कई वर्षों महसूस की जा रही है। सभी लेखपालों से इस मुद्दे पर चर्चा करने के बाद जर्जर भवन के पीछे पड़े खाली जमीन पर लेखपाल भवन बनाने की योजना बनाई गई है। इसमें लेखपाल के अलावा अन्य गणमान्य नागरिकों से सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह भवन बन जाने से लेखपालों।को यहां वहां नहीं बैठना पड़ेगा। साथ ही उनको बैठक एवं कार्यक्रम करने में भी सहूलियत होगी। इस मौके पर जितेन्द्र, परमानंद, तेजवीर, जया, दिनेश, अभिषेक, भानू आदि थे।