गहमर : रास्ते में टूटकर गिरे तार पर युवा किसान का पड़ा पैर, दर्दनाक मौत होने तक तड़पते रहे युवा किसान, परिजनों में कोहराम
गहमर। थानाक्षेत्र के करहिया गांव में गुरुवार की रात खेत पर जाने के दौरान रास्ते में टूटकर गिरे बिजली के तार की जद में आकर युवा किसान की दर्दनाक मौत हो गई। कुछ देर बाद जब परिजन खेत की तरफ गए तो उन्हें घटना का पता चला, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। करहियां निवासी 39 वर्षीय राकेश सिंह पुत्र स्व. योगेन्द्र सिंह खेत पर सोते थे। बीती रात भी वो खाना खाने के बाद खेत पर जा रहे थे। इस बीच रास्ते पर बिजली का तार टूटकर गिरा था और उनका पैर उस पर पड़ गया। जिससे करंट लगने से वो गिरकर उसी में तब तक झुलसते रहे, जब तक तड़प-तड़पकर उनकी मौत नहीं हो गई। घंटों बाद जब परिजन उधर पहुंचे तो उन्हें गिरा देख उन्हें करंट से अलग किया। मौत का पता चलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस रात में ही शव को कब्जे में लेकर जिला मुख्यालय भेज दिया। मृतक अपने पीछे मां विंध्यवासिनी देवी व पत्नी शशि सिंह सहित 1 पुत्र व 2 पुत्रियों को छोड़ गए हैं। इकलौते कमासुत की मौत के बाद सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।



