देवकली ब्लाक मे एक वर्ष के अन्दर दर्जनों जन्मजात दोष युक्त बच्चों का निःशुल्क आपरेशन

देवकली ब्लाक मे एक वर्ष के अन्दर दर्जनों जन्मजात दोष युक्त बच्चों का निःशुल्क आपरेशन

अशोक कुशवाहा

देवकली( गाजीपुर) राष्ट्रीय बाल स्वास्थय कार्यक्रम के तहत 0 से 18 वर्ष तक बच्चों के जन्मजात दोषों को दूर करने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी सुनील पाण्डेय के निर्देशानुसार नि: शुल्क उपचार व सर्जरी कराया जाता हॆ।इसी क्रम के तहत देवकली ब्लाक के आलमपुर ग्राम मे सर्वे के दॊरान पवन कुमार पुत्र चन्द्रमा राम उम्र 3 वर्ष 6 माह,नॆसारा ग्राम के दिब्यांस पुत्र प्रमोद उम्र 2 वर्ष ,बासूचक ग्राम के आयूषी पुत्री राहूल उम्र 2 वर्ष 6 माह,धरी खुर्द ग्राम के श्रॆया पुत्री संतोष उम्र 4 वर्ष का कटे ओठ व तालू  तथा आलमपुर पचरासी ग्राम के अर्सी पुत्री दशरथ उम्र 5 वर्ष न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट जन्मजात दोष के तहत होठ व तालू मे दोष पाये जाने पर RBSK टीम के डा० अंकिता पाण्डेय, डा० आकांक्षा सिंह ,डा०सूरज दूबे,डा० अखिलेश कुमार,फार्मासिस्ट शीतल कुमार,फार्मासिस्ट पूनम यादव,एनम रोमा मिश्रा द्वारा विभीन्न जनपदों मे निः शुल्क सर्जरी कराया गया।
सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र देवकली के प्रभारी डा० एस० के० सरोज ने बताया राष्ट्रीय बाल स्वास्थय कार्यक्रम के तहत एक वर्ष के अन्दर जन्मजात पॆर टेढापन,कटे ओठ व तालू ,दिल मे छेद,न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट( पीठ पर मांस) रोग से ग्रस्त दर्जनों बच्चों का सर्जरी गाजीपुर,झांसी,अलीगढ जनपद सहित हेरीटेज हास्पीटल वाराणसी मे कराया गया। गांवो में RBSK टीम द्वारा सर्वे व  जांच के दॊरान जन्मजात दोष पाये जाने पर सर्वप्रथम जिला स्तर पर देखभाल करने के बाद बच्चों का निः शुल्क आपरेशन कराया जाता हॆं। सभी बच्चे सामान्य व पूर्ण रूप से स्वस्थ हॆ।अपने बच्चों को सामान्य व  स्वस्थ देखकर माता,पिता तथा परिजनों ने स्वास्थय टीम के प्रति आभार ब्यक्त किया हॆ।