रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर एबीवीपी ने निकाली वीरांगना संदेश यात्रा -: 

रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर एबीवीपी ने निकाली वीरांगना संदेश यात्रा -: 

रानू पाण्डेय

खानपुर। रानी लक्ष्मीबाई की 197वीं जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के सैदपुर नगर इकाई द्वारा वीरांगना संदेश यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों छात्राओं ने प्रतिभाग किया। उक्त यात्रा सुबह नगर के बूढ़ेनाथ महादेव स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के प्रांगण से निकली गई। जो पक्का घाट, हरी चौराहा, उत्तर बाजार, मेन मार्केट, मेन रोड,संजयवन रोड, रौजा द्वारा, पूरब बाजार होते हुए पुनः विद्यालय पर जाके समाप्त हुई। इस दौरान वीरांगना संदेश यात्रा में एक छात्रा के 1857 संग्राम के दृश्य ने सभी को आकर्षित किया। जिसमें नारी सशक्तिकरण और स्वाभिमान के प्रतीक जैसे उदाहरण दिए। यात्रा के दौरान विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं और छात्राओं ने पूरे मार्ग में “जय भवानी, जय लक्ष्मीबाई”, “भारत माता की जय”, “नारी शक्ति–राष्ट्र शक्ति” जैसे नारों से वातावरण गुंजायमान कर दिया। इस दौरान एबीवीपी के प्रदेश कार्यक्रणीय सदस्य प्रभात सिंह  ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की प्रथम और अमर वीरांगनाओं में से एक हैं। उनका जीवन देशभक्ति, साहस, पराक्रम, त्याग और समर्पण का प्रेरक स्रोत है। आज के युवाओं को उनके जीवन से नारी सम्मान, नेतृत्व और राष्ट्र सेवा की प्रेरणा लेनी चाहिए।आगे उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थी परिषद लगातार युवाओं में राष्ट्रवाद, सामाजिक चेतना और सकारात्मक नेतृत्व को बढ़ावा देने के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा। उक्त अवसर पर हर्ष, किशन,विश्वजीत,विपुल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।