विद्युत स्पर्शाघात से
बहरियाबाद। गहनी गांव निवासी दीपक सिंह (40) की गुरुवार को घर की बिजली सही करते समय विद्युत स्पर्शाघात से मरणासन्न हालत में पहुंच गए। परिवार के लोग आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर ले गए। जहां चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। वाराणसी के दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृत्यु की खबर मिलते ही स्वजनो में कोहराम मच गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मां शान्ति देवी व पत्नी प्रतिभा सिंह व पुत्र माखन और रौनक सहित स्वजनों का रो-रोकर का बुरा हाल है। मृतक दो भाई क्रमशः संजय सिंह व मृतक दीपक सिंह थे।




