शराब के नशे में धुत बाइक सवार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराए रेफर
सैदपुर। थानाक्षेत्र के औड़िहार के पास बुधवार की देरशाम शराब के नशे में धुत बाइक सवार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गए। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को फौरन सीएचसी ले जाया गया। जहां से दोनों को गंभीर हाल में रेफर कर दिया गया। दोनों बारात जा रहे थे। जौनपुर के बैजा रामपुर निवासी 22 वर्षीय अजीत निषाद पुत्र तहसीलदार निषाद व 24 वर्षीय सोनू निषाद पुत्र रामविलास के साथ बाइक से किसी बारात में शामिल होने के लिए गाजीपुर जा रहे थे। दोनों शराब के नशे में धुत थे। इस बीच अचानक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया। जहां से रेफर कर दिया गया।




