आतिशबाजी से निकली चिंगारी से लगी आग 20हजार का सामान खाक

आतिशबाजी से निकली चिंगारी से लगी आग 20हजार का सामान खाक

सैदपुर : नगर स्थित जलकल परिसर के पीछे रोड पर स्थित एक इलेक्ट्रिक की दुकान के दूसरे तल पर पटाखों की चिंगारी के चलते आग लग गई। संयोग अच्छा था कि समय से लोगों की नजर पड़ गई और सभी ने मिलकर युद्धस्तर पर आग पर काबू पा लिया, जिसके चलते नुकसान कम हुआ, अन्यथा पूरी दुकान को नुकसान हो सकता था। घटना में करीब 20 हजार रूपए का सामान जलकर राख हो गया।
बीती रात एक बारात में लोग नाचते गाते हुए धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे थे। बीच-बीच में आगे चल रहा आतिशबाजी वाला पटाखे छोड़ रहा था। बारात पकड़ी पेड़ से आगे मैरेज हाल के पास पहुंची थी कि आतिशबाजी वाले ने फिर से एक हवाई पटाखा छोड़ा। उसकी चिंगारी वहीं पर मौजूद पुनीत इलेक्ट्रिकल एंड स्पेयर्स के दूसरे तल पर गिरी और वहां रखे दुकान के सामानों को अपनी जद में ले लिया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ये देख वहां हड़कंप मच गया। फौरन सभी लोग जुट गए और आग पर काबू पाना शुरू कर दिया। काफी मशक्कत के बाद आग बुझा ली गई। लेकिन तब तक दुकान स्वामी पुनीत बरनवाल का करीब 20 हजार रूपए का सामान जलकर राख हो गया था।