मायके जाने के लिए निकली बच्चों संग निकली महिला लापता

मायके जाने के लिए निकली बच्चों संग निकली महिला लापता

रानू पाण्डेय

खानपुर। थाना क्षेत्र के संदल गांव की रहने वाली एक महिला अपने दो बच्चों सहित बीते 23 नवंबर को रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई है। मामले में परिजनों की सूचना पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। संदल गांव निवासी जगदीश ने बुधवार को खानपुर थाने में प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी बहू मीरा देवी उम्र 27 वर्ष पत्नी संजय कुमार बिन्द, 23 नवंबर की दोपहर करीब 2:45 पर अपने दो बच्चोंअनामिका उम्र 6 वर्ष और रविन्द्र उम्र 1.5 वर्ष के साथ अपने मायके ग्राम रजादी पोस्ट फतेउल्लाहपर थाना नंदगंज जनपद गाजीपुर जाने के लिए निकली थीं। जगदीश ने बताया है कि उनके भतीजे अरविन्द कुमार ने बहु और बच्चों को खानपुर बाजार स्थित काली माता मंदिर के पास लगभग 3 बजे एक ऑटो में बैठाया था, जिसके बाद वह घर लौट आया। लेकिन मीरा देवी बच्चों सहित अपने मायके नहीं पहुंची और न ही घर लौटीं।
काफी खोजबीन के बावजूद जब महिला और बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने खानपुर थाने पर पहुंचकर जानकारी दी। खानपुर थानाध्यक्ष राजीव पांडेय ने बताया कि मीरा देवी और उनके दो बच्चों की गुमशुदगी का प्रार्थना पत्र मिला है जिसपर  गुमशुदगी दर्ज कर जांच की जा रही है साथ ही घटना की सूचना डीसीआरबी कार्यालय व अन्य संबंधित अधिकारियों को भी प्रेषित कर दी गई है।