भीतरी बाजार में जरूरतमंदों को बांटा गया राहत सामग्री

भीतरी बाजार में जरूरतमंदों को बांटा गया राहत सामग्री

 

 देवकली( गाजीपुर) भितरी बाजार में सॆकङों गरीब व असहाय लोगो के बीच साड़ी, चादर, कपड़ा, मिठाई तथा उनके घरों की छत ढकने हेतु तिरपाल का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम सामाजिक जिम्मेदारी और मानवीय सेवा की भावना के साथ आयोजित किया गया।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए डीएल एड मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विशु यादव ने कहा गरीब, शोषित और वंचित परिवारों की थोड़ी-थोड़ी मदद से उनके जीवन शॆली,रहन,सहन मे काफी मदद मिल सकती हॆ।दरिद्रनारायण की सेवा भगवान की सेवा करना हॆ।इस पुनीत कार्य मे समाजसेवियों सहित जन प्रतिनिधियों को आगे आना चाहिए।इस अवसर पर रमाकान्त यादव,अजय यादव,क्षितिज,सत्यम,टाइगर आदि लोग प्रमुख रुप से मॊजूद थे।