रामकरन इण्टर कॉलेज के विकास पहलवान ने नेशनल स्कूल गेम में जीता सोना

रामकरन इण्टर कॉलेज के विकास पहलवान ने नेशनल स्कूल गेम में जीता सोना

रानू पाण्डेय
खानपुर। रामकरन इंटर कॉलेज ईशोपुर के पहलवान ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि मेहनत और जज्बा हो तो कोई मुकाम दूर नहीं। गोरखपुर में आयोजित नेशनल स्कूल  कुश्ती प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले जिले के पहलवान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम कर। जिले सहित उतर प्रदेश का नाम रोशन किया। गोरखपुर के स्टेट कुश्ती प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के आधार पर हुआ था। नेशनल स्तर पर पदक जीतने पर पहलवानों के परिवार में खुशी की लहर है। 

गोरखपुर में आयोजित नेशनल स्कूल चैम्पियन कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिले के विकास पहलवान अंडर 19 के 82 किग्रा भार वर्ग में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए पहले राउंड में तेलंगाना के एलवरिस को, 
दूसरे राउंड में पंजाब के रवि को
सेमी फाइनल में हरियाणा के जतिन को तथा फाइनल में राजस्थान के  विश्वरेंद्र को 8-0 के स्कोर से हराकर गोल्ड मेडल जीता। स्वर्ण पदक हासिल किया। विकास ने बताया कि वह चौथी कक्षा से ही पहलवानी के दांव सीख रहे हैं. इस वक्त 11 वीं कक्षा के विद्यार्थी हैं.विकास ने बताया कि वह अपने किसान पिता की इच्छा के अनुसार पहलवान बने हैं.स्टेडियम के संस्थापक राहुल यादव ने बताया की विकाश भारत कुश्ती टीम का खिलाड़ी के रूप में ओलंपिक पदक जीते।