4 से 11 दिसंबर तक परिषदीय विद्यालयों में आयोजित होगा भाषा उत्सव
रानू पाण्डेय
खानपुर। सैदपुर के परिषदीय विद्यालयों में दिसंबर के पहले सप्ताह में सात दिन का भारतीय भाषा उत्सव आयोजित किया जाएगा। 4 से 11 दिसंबर तक चलने वाले इस उत्सव में बच्चे कहानी, कविता, संवाद और विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से भारतीय भाषाओं की समृद्ध परंपरा से परिचित होंगे।इस संबंध में शिक्षा मंत्रालय के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग ने तैयारी तेज कर दी है। सैदपुर के सभी 175 परिषदीय विद्यालयों में यह आयोजन अनिवार्य रूप से कराया जाएगा।सरकार की ओर से 'मेनी लैंग्वेजेज-वन नेशन' थीम पर आधारित भारतीय भाषा उत्सव-2025 के आयोजन को लेकर विस्तृत शासनादेश जारी किया गया है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों को अपनी स्थानीय भाषा और मातृभाषा पर गर्व महसूस कराना है। उत्सव के सातों दिन अलग अलग थीम पर आधारित कार्यक्रम होंगे। इसके माध्यम से छात्र भाषा-विविधता और अभिव्यक्ति के अनेक रूपों से परिचित होंगे।4 दिसंबर को सभी विद्यालयों में भाषा वृक्ष और भाषाई विरासत वॉल बनाई जाएगी, जहां बच्चे अपने घर, क्षेत्र और देश में बोली जाने वाली विभिन्न भाषाओं का परिचय प्राप्त करेंगे। खंड शिक्षा अधिकारी उदय चंद राय ने बताया कि भाषा उत्सव छात्रों में भाषाई विविधता के प्रति गौरव और सम्मान की भावना को बढ़ाने का महत्वपूर्ण अवसर है।सभी स्कूलों में गतिविधियां रोचक तरीके से कराने को निर्देशित किया गया है। साथ ही दैनिक रिपोर्ट कार्यालय भेजने को कहा गया है।




