बारातियों के लिए बुक कर सकते रोडवेज - शादी-विवाह के लिए विवाह कार्ड लगाना अनिवार्य
400 किमी तक का न्यूनतम किराया 27,808 रुपये
--------------------------------------------------
शादी-विवाह के लिए विवाह कार्ड लगाना अनिवार्य
-------------------------------------------------
खानपुर।शादी-विवाह समारोह और घूमने जाने के लिए कोई भी व्यक्ति निजी बस की तरह रोडवेज बस की भी बुकिंग करा सकेगा। में इसके लिए डिपो में यात्रा से एक सप्ताह पहले आवेदन करना होगा। लोगों को कम किराये में बस की सुविधा मिल सके, इसके लिए परिवहन निगम ने 400 किलोमीटर तक के लिए 27,808 रुपये किराया निर्धारित किया है।
पहले शादी व पिकनिक आदि के लिए रोडवेज बस की बुकिंग यात्रा तिथि से एक माह पहले करानी होती थी। लेकिन अब यह प्रक्रिया पूरी तरह बदल दी गई है। परिवहन निगम के अधिकारियों ने बताया कि 400 किलोमीटर और 24 घंटे तक के लिए रोडवेज बस की बुकिंग का किराया 27,808 रुपये तय किया गया है। बताया कि निजी बसों की तुलना में यह किराया काफी कम है। बस बुक करवाने के लिए संबंधित डिपो के एआरएम कार्यालय में आवेदन देना होगा। शादी के लिए बस चाहिए तो आवेदन के साथ विवाह कार्ड भी अनिवार्य रूप से लगाना होगा।
दूरी चाहे कम हो या अधिक, किराया न्यूनतम 400 किलोमीटर के आधार पर ही लिया जाएगा। यदि बस 400 किलोमीटर से अधिक चलती है, तो किराया 69.52 रुपया प्रति किलोमीटर के हिसाब से लिया जाएगा। डिपो प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि अब शादी, पिकनिक या अन्य कार्यक्रमों के लिए रोडवेज बस यात्री तारीख से एक सप्ताह पहले बुक की जा सकती है। बताया कि यात्रियों को सुरक्षित और सस्ती सुविधा देने के लिए बस बुकिंग की प्रक्रिया लगातार बेहतर की जा रही है।




