मुख्यमंत्री से की ट्रैक्टर चोरी की शिकायत

मुख्यमंत्री से की ट्रैक्टर चोरी की शिकायत

रानू पाण्डेय

खानपुर। क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में लगातार हो रही ट्रैक्टर की चोरियों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। खानपुर थानांतर्गत भुजेहुआ पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर हरिहरपुर में हुए ट्रैक्टर चोरी के मामले में 32 दिन बीतने के बाद भी पुलिस अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। निराश ग्रामीण अब सीधे सरकार से मदद मांगने लगे हैं। इसी बीच पीड़ित राजेश यादव ने गोरखपुर जाकर जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर अपने चोरी हुए ट्रैक्टर-रोटावेटर की बरामदगी के लिए गुहार लगाई। बताते चलें कि स्थानीय गांव निवासी राजेश यादव का ट्रैक्टर 30 अक्टूबर की रात घर के बाहर से चोरी हुआ था। घटना की सूचना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने की बात कही, लेकिन एक माह से अधिक समय बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा। ग्रामीणों का कहना है कि भुजेहुआ पुलिस चौकी से मात्र एक किलोमीटर और चौकी इंचार्ज के आवास से महज सौ मीटर दूरी पर ट्रैक्टर चोरी हो जाना पुलिस गश्त की कमजोरी को उजागर करता है।  गांव और आसपास के क्षेत्रों में ट्रैक्टर चोरी की घटनाएं भी लगातार बढ़ रही हैं। इससे पहले अमेंदा गांव के दीपक सिंह का ट्रैक्टर 7 जुलाई को चोरी हुआ था, जिसकी साढ़े चार महीने बाद भी बरामदगी नहीं हो सकी है। लगातार चोरियों ने किसानों में भय और नाराजगी दोनों ही बढ़ा दी है। ग्रामीणों ने गश्त बढ़ाने और चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। थानाध्यक्ष खानपुर राजीव कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।