प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति केन्द्र पर धान की खरीद शुरू 2369प्रति कुंतल पर हो रही खरीद
सैदपुर : क्षेत्र के देवचंदपुर स्थित प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति केन्द्र पर अधिवक्ता और किसान राजीव सिंह ने बुधवार को पचास कुंतल धान विक्रय किया। वहीं अधिवक्ता राजीव सिंह ने बताया की तीन दिन के अंदर एक सौ पचास कुंतल धान विक्रय करने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया की धान की कीमत 2369 रु प्रति कुंतल निर्धारित है। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए धान को सहकारी समिति पर ही विक्रय करने की बात कही। कहा की सरकार द्वारा धान विक्रय करने के कुछ घंटों बाद ही उक्त पैसे खाते में आ जाते है। कहा की सरकार द्वारा धान की सही कीमत निर्धारित होने से किसानों को सहुलियत मिल रही है। वहीं किसान एवं समाजसेवी विवेक सिंह ने कहा की न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रति कुंतल दो सौ रुपए सरकार द्वारा बढ़ाया जाना चाहिए जिससे किसानों को और राहत मिल सके।




