अधूरा पानी टंकी,अधूरा घर घर कनेक्शन फिर भी सड़कों बह रहा पानी 

अधूरा पानी टंकी,अधूरा घर घर कनेक्शन फिर भी सड़कों बह रहा पानी 

रानू पाण्डेय

खानपुर।गांवों में सरकार द्वारा संचालित हर घर को नल योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने के लिए जल निगम द्वारा तोड़ी गई सड़कों का मरम्म्त न कराए जाने से ग्रामीण परेशान हैं। ग्राम पंचायत अमेहता में जल निगम द्वारा तोड़ी गई सड़क ग्रामीणों को भारी पड़ने लगी है। अमेहता के ग्रामीणों में राकेश मिश्रा,रामावध,अनिल,राजनरायन,प्रशांत, विनोद,सूरज,वकील सभाजीत,अजय कुमार मिश्रा आदि का कहना है कि जल निगम के ठेकेदार द्वारा गांव में हर घर पाइप लाइन बिछाने के लिए गांव कि मुख्य सड़क से लेकर गालियों, सड़कों को तोड़ दिया गया। इससे आने-जाने वाले लोग गिरकर घायल होते रहते हैं। शिकायत के बाद भी आज तक ठीक नही कराया गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राकेश मिश्रा ने बताया कि विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को लिखित व मौखिक शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नही हुई इनका कहना हैं कि न तो पानी टंकी पूरी तरह से बनी हुई हैं। और न ही हर घर नल लगाया गया हैं। शिकायत का निराकरण कराने पर संबंधित विभाग के जेई फर्जी मुकदमा में फसाने की धमकी देते हैं। ग्रामीणों ने टूटी हुई सड़कों को ठीक कराने की मांग की है। जेई जोगेश यादव का कहना हैं कि समस्या को जल्द सही करवा दिया जाएगा।