यूबी आई ने दुघर्टना बीमा का लाभार्थी को सौंपा दो लाख का चेक

यूबी आई ने दुघर्टना बीमा का लाभार्थी को सौंपा दो लाख का चेक


भांवरकोल । क्षेत्र के यूनियन बैंक आफ इंडिया की मिर्जाबाद शाखा में  बुधवार को शाखा प्रबंधक रंजीत कुमार की उपस्थिति में मणिपाल सिग्ना इंश्योरेंस कंपनी की ओर से गत वर्ष 9 सितंबर को करंट की जद में आने से मृत धनेठा निवासी स्वर्गीय बब्बन सिंह यादव के पुत्र कमलेश सिंह यादव को बीमा राशि के दो लाख रुपये का चेक दिया गया। गौरतलब है गत वर्ष कि धनेठा निवासी बब्बन सिंह यादव यूनियन बैंक की मिर्जापुर शाखा से कृषि ऋण लिए थे और बैंक शाखा द्वारा कम किस्त का एक बीमा मनिपाल सिना इंश्योरेंस कंपनी से बीमा भी कराया गया था। दुर्भाग्यवश बबन सिंह यादव की मौत गत वर्ष 9 सितंबर 2024 को करंट की जद में आने से हो गई थी उनका बीमा होने के कारण ही उनको दो लाख का यह चेक उनके पुत्र कमलेश सिंह यादव को दिया जा सका। शाखा प्रबंधक रंजीत कुमार ने ऋण प्राप्त करने वाले लोगों के लिए बीमा के महत्व को बताया हुए कहा कि कृषि ऋण सहित किसी भी प्रकार के ऋण लेने वाले व्यक्ति को चाहिए कि वह बीमा अवश्य कर लें, ऐसा करने से किसी भी आकस्मिक दुर्घटना अथवा घटना होने पर मृतक के आश्रित व्यक्ति को बीमा राशि तो प्राप्त हो ही जाती है इसके अलावा उसे शेष किस्तों की अदायगी भी नहीं करनी पड़ती। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक रंजीत कुमार एवं ग्रामीण विकास अधिकारी संजना के अलावा मनिपाल इंश्योरेंस कंपनी के टीम मैनेजर मनीष कुमार भट्ट एवं सीनियर यूनिट मैनेजर नरेंद्र यादव के अलावा मृतक बब्बन सिंह यादव के पुत्र कमलेश सिंह यादव आदि रहे।