वेसो नदी पुल के पास पतझड़ में मिले शव की हुई पहचान

 वेसो नदी पुल के पास पतझड़ में मिले शव की हुई पहचान

जखनिया गाजीपुर।.भुडकुडा कोतवाली  के अंतर्गत जाही गांव के वेसो नदी पुल के पास पतझड़ में मिले शव की पहचान भुडकुंडा गांव के रघुनाथ राम जो काफी दिनों से अश्वस्थ  चल रहे थे ।घर से एक पखवारे पहले घर से गायब हो गए थे। जिनकी गुमशुदगी 1 दिसंबर को भुडकुडा कोतवाली में दर्ज की गई थी । शव मिलने की जानकारी होने पर उनके पोते संतोष कुमार राज ने कोतवाली में शव देखकर पहचान किया ।कोतवाल प्रभारी श्याम जी यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया । संतोष राज  ने उनकी पहचान की इनकी   गुमशुदगी कोतवाली में 1 दिसंबर को पंजीकृत की गई थी।
उनकी पत्नी पूर्व में शिक्षिका थी जो सेवानिवृत होने के बाद अपने मायके बरहपुर नंदगंज में रहती हैं ।यह  छःभाइयों में पांचवें नंबर के थे।