अनौनी में डिफेन्स एकेडमी खुलने से युवाओं में हर्ष 

अनौनी में डिफेन्स एकेडमी खुलने से युवाओं में हर्ष 

रानू पाण्डेय

खानपुर।डिफेंस सर्विस में जाने के लिए युवाओं को अब एक ही छत नीचे तथा कैंपस में कोचिंग के साथ-साथ फिजिकल ट्रेनिंग की सुविधा भी मिलेगी। दीक्षा इंटरनेशनल स्कूल अनौनी में दीक्षा डिफेन्स एकेडमी की शुरुवात हो चुकी हैं। अनौनी में एकेडमी खुलने से युवाओं को आर्मी, एयरफोर्स, नेवी, एनडीए, राजस्थान/दिल्ली पुलिस, एसएससी-जीडी व रेलवे उत्तर प्रदेश पुलिस आदि भर्ती परीक्षाओं की तैयारी के लिए वाराणसी प्रयागराज आदि जगह जाना नहीं पड़ेगा दीक्षा डिफेंस एकेडमी पहली संस्था होगी,जहां  क्षेत्र के हजारों युवाओं को  डिफेंस सर्विस की तैयारी के लिए कोचिंग और फिजिकल ट्रेनिंग की सुविधा मिलेगी। यह एकेडमी 10वीं व 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए उपयोगी साबित होगी।

दीक्षा डिफेंस एकेडमी का सेना से रिटायर्ड कर्नल सतीश दीक्षित  ने बताया कि एकेडमी में प्रवेश लेने वाले छात्रों को बेहतर सुविधा की भी व्यवस्था रहेगी। क्लास 10 व 12 के स्टूडेंट्स एकेडमी में प्रवेश ले सकते हैं, जो खासकर डिफेंस सर्विस में जाने के इच्छुक हैं। एसे छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग के साथ फिजिकल ट्रेनिंग भी दी जाएगी। फौज से रिटायर्ड डॉक्टर मेडिकल भी लेंगे की भर्ती के समय युवाओं को समस्या न हो वहीं डायरेक्टर रमाशंकर सिंह हिरन ने कहा कि अभी क्षेत्र के युवाओं को डिफेंस सर्विस की तैयारी के सिलसिले में दूर के जिलों  में जाना पड़ता था, जहां घर से दूर रहने से खर्च भी ज्यादा उठाना पड़ता था। दूसरी ओर अनौनी में ही डिफेंस सर्विस की तैयारी के लिए कोचिंग और फिजिकल ट्रेनिंग के लिए दीक्षा डिफेंस एकेडमी खुलने से युवाओं को बड़ा लाभ मिलेगा