दिन में बिजली की रोस्टिंग से गेहूं की सिंचाई करने में हो रही परेशानी
रानू पाण्डेय
खानपुर।ठंड के मौसम में दिन में छह घंटे रोस्टिंग होने से किसानों को गेहूं की सिंचाई करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जान जोखिम में डालकर रात में भी सिंचाई करनी पड़ रही है। शिकायत के बाद भी दिन में भरपूर बिजली नहीं मिल पा रही है। सौना व मौधा विद्युत उपकेंद्र से क्षेत्र के सिंगारपुर,मकरसन,मौधा, नायकडीह,शिवदासपुर,अनौनी, करमपुर, अमेदा सहित विभिन्न गांवों को विद्युत आपूर्ति की जाती है। विद्युत निगम की तरफ से सुबह 6 से 9 बजे और सुबह 11 बजे से दोपहर बाद दो बजे तक बिजली रोस्टिंग हो रही है। क्षेत्र के किसान नंदू,पिंटू,लालचंद, राम इकबाल का कहना है कि दिन में दो बार में छह घंटे ही बिजली रोस्टिंग हो रही है। इससे रात के समय जान जोखिम में डालकर सिंचाई करनी पड़ रही है। रोस्टिंग को समाप्त कर भरपूर विद्युत आपूर्ति की जाए।इस बाबत भीमापार एसडीओ प्रदीप सिंह का कहना है कि दिन में दो बार तीन-तीन घंटे की रोस्टिंग कंट्रोल रूम से ही निश्चित की गई है। कंट्रोल रूम से निर्धारित शेड्यूल से विद्युत आपूर्ति की जाती है।




