मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर में कुल पांच लोग घायल
दिलदारनगर।भदौरा नहर मार्ग पर उसीया मिनी स्टेडियम के पास रविवार की रात दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में कुल पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भदौरा की ओर से आ रही मोटरसाइकिल पर लाल केसर राम और पिंटू राम सवार थे। वहीं बिपरीत दिसा दिलदारनगर की ओर से दूसरी बाइक पर अमित, अनीश और विकास चौहान सवार थे। उसीया मिनी स्टेडियम के पास दोनों बाइकों की टक्कर से सभी सवार सड़क पर दूर जा गिरे।घायलों की पहचान अमित पुत्र पंकज कुशवाहा (14), अनीश पुत्र नंदलाल कुशवाहा (16), विकास चौहान पुत्र रामजी चौहान (15), लाल केसर राम पुत्र निर्मल राम और पिंटू राम पुत्र बब्बन राम के रूप में हुई है। सभी घायल उसीया गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुँच कर घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।इसमे अमित और अनीश को दिलदारनगर स्थित फातिमा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। लाल केसर राम और पिंटू राम को मुस्कान हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां गंभीर चोटों के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। रामजी चौहान को भी शाश्वत अस्पताल से जिला अस्पताल भेजा गया है।



