83 दिवसीय जनजागरण यात्रा के 45वें दिन ब्लाक देवकली के सगरा सम्मन पुर पहुंचे पंकज महाराज
देवकली (गाजीपुर) जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था मथुरा के अध्यक्ष पूज्य पंकज जी महाराज अपने 83 दिवसीय जनजागरण यात्रा के 45वें दिन ब्लाक देवकली के श्री बंशी यादव बाल गोपाल इंटर कॉलेज सगरा सम्मनपुर पहुंचे। बड़ी संख्या में उपथित भाई-बहनों ने बाजे गाजे, कलश यात्रा व पुष्पवर्षा से काफिले का भव्य स्वागत किया।
उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुये श्री पंकज जी महाराज ने कहा कि ‘‘ज्यों तिल माही तेल है, ज्यों चकमक में आग, तेरा साईं तुझमें, जाग सके तो जाग।’’ हम सबके अन्दर परमात्मा मौजूद है। जैसे मृग कस्तूरी की सुगन्ध को ढूंढ़ने के लिये बाहर भटकता है, जबकि वह उसके नाभी के अन्दर मौजूद है, वैसे ही हम लोग परमात्मा की खोज के लिये तीर्थ, व्रत, पेड़, पत्थर, मन्दिर, मस्जिद में करते है। लेकिन परमात्मा तो हमारे अन्दर मौजूद है। वह जब भी मिलेगा इसी मनुष्य शरीर में मिलेगा। जीते जी मिलेगा। मरने के बाद कभी किसी को परमात्मा नहीं मिलता। इसके लिये हमें ‘‘सुरत-शब्द (नाम योग) की साधना के भेदी महात्मा की खोज करके साधन भजन का रास्ता जानना होगा। परमात्मा ने जब सभी मानव को एक जैसा बनाया है तो हिन्दू, मुसलमान, सिक्ख, या इसाई को अपने मिलने का रास्ता कैसे अलग-अलग बनायेगा। नानक, कबीर, रैदास जी, मीराबाई सभी ने सुरत शब्द (नाम योग) की साधना करके ही उसे प्राप्त किया। पंकज जी महाराज ने मंच से उपस्थित जनसमूह को ‘नामदान’ देकर सुमिरन, ध्यान, भजन करने की विधि बताया और नियमित करते रहने का अनुरोध किया। सभी को शाकाहारी-सदाचारी व नशामुक्त रहने को कहा। मांस व शराब का सेवन करने वाला कभी भी परमात्मा को प्राप्त नहीं कर सकता। आगामी 3 से 5 मार्च तक जयगुरुदेव आश्रम, आगरा-दिल्ली बाईपास, मथुरा में होने वाले होली सत्संग मेले में भाग लेने का सभी को निमन्त्रण दिया।
इस अवसर पर शिवनारायण चौहान, फूलचन्द यादव, जीतेन्द्र कुशवाहा, इन्द्रदेव यादव, रामलक्षण यादव, राकेश यादव, कैलाश नाथ यादव , प्रधानाचार्या रत्ना यादव, राम प्रसाद यादव, अहिवरन सिंह, रामकिशोर मास्टर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के बाद जनजागरण यात्रा हरौली थाना शादियाबाद के लिये प्रस्थान हुआ।




