माँ काली मंदिर में चोरी, बजाने वाला घंटा गायब

माँ काली मंदिर में चोरी, बजाने वाला घंटा गायब

 
 करंडा थाना क्षेत्र के सबुआ चकिया गांव स्थित माँ काली मंदिर में बीती रात चोरी की वारदात से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है। ग्रामीणों के अनुसार देर रात अज्ञात चोर मंदिर परिसर में दाखिल हुए और वहां स्थापित पूजा के लिए बजाया जाने वाला मुख्य घंटा सहित पांच घंटा लेकर फरार हो गए।

सुबह नियमित पूजा-अर्चना के लिए जब गांव के लोग मंदिर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि घंटा अपनी जगह से गायब है। घटना की जानकारी फैलते ही पूरे गांव में चर्चा शुरू हो गई और बड़ी संख्या में लोग मंदिर के पास जुट गए। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

गांव के निवासियों का कहना है कि यह मंदिर वर्षों से धार्मिक आस्था का केंद्र रहा है। चोरी की  ग्रामीणों ने मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था मज़बूत करने और की मांग की है।