प्रधान समेत चार नामजद व दस अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सैदपुर : थाना क्षेत्र के दौलतपुर गाँव निवासी एक युवक ने रविवार क़ो कोतवाली मे तहरीर देते हुए प्रधान समेत चार नामजद व दस अज्ञात लोगो के खिलाफ घर के बाहर गालियां देते हुए पौधों को नुकसान पहुंचाने व दरवाजे पर लाठी डंडा पीटने का आरोप लगाया है। जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं मुकदमा दर्ज होने के बाद प्रधान ने मामले को गलत बताया है।
बता दे की दौलतपुर गाँव निवासी अंकेश यादव ने तहरीर देते हुए बताया की 17 जनवरी को उसके घर के बाहर दर्जन भर लोग पहुंचे और लाठी डंडे दिखाकर गालियां देने लगे। इस दौरान घर के लोग वहां से हटबढ़ गए। बताया की जिसके बाद उन्होंने धमकी देते हुए बाहर लगे पौधों को नुकसान पहुंचाया। बताया कि 29 दिसंबर को भी इस मामले में तहरीर दी गई थी लेकिन कुछ नहीं हुआ। इधर तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। मुकदमा दर्ज होने पर प्रधान ने कहा कि पूरा मामला गलत है। मारपीट की घटना हमारे साथ हुई है। हमने शिकायत की लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। बहरहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।




