शिक्षक के बंद घर का ताला तोड़कर दिनदहाड़े लाखों के जेवरों व नकदी पर हाथ साफ

शिक्षक के बंद घर का ताला तोड़कर दिनदहाड़े लाखों के जेवरों व नकदी पर हाथ साफ

सैदपुर : थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद में चोरों ने दिन की रोशनी में शिक्षक दंपति के बंद घर का ताला तोड़कर दिनदहाड़े लाखों के जेवरों व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। देरशाम जब परिजन घर आए तो घटना का पता चला तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस को खास सुराग नहीं लग सका।
नगर के मां काली रोड के मूल निवासी सुवीन चंद करंडा में सरकारी शिक्षक हैं और वो मुस्तफाचक में मकान बनवाकर परिवार संग वहीं रहते हैं। उनकी पत्नी भी शिक्षक हैं। जिसके चलते शनिवार को रोज की तरह घर में ताला बंद कर दोनों लोग अपने-अपने स्कूलों पर शिक्षण कार्य करने गए थे। इस बीच पीछे से चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर अंदर कमरों का ताला तोड़ा और आलमारी के लॉकर को तोड़कर अंदर रखे करीब पौने 6 लाख कीमत की आधा किग्रा चांदी व 30 ग्राम सोना सहित करीब 50 हजार रूपए नकदी पर हाथ साफ कर दिया। देरशाम को जब उनकी पत्नी घर लौटी तो ताला टूटा देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। अंदर जाकर देखने पर आलमारी टूटी मिली तो वो हलकान रह गईं। फौरन पति को बताया तो वो घर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना किया लेकिन सुराग नहीं लग सका। घटना के बाद रविवार की सुबह 10 बजे पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। इधर दिन के उजाले में इस तरह से ताला तोड़कर चोरी की घटना के बाद आसपास के लोगों में डर का माहौल है।