लमहीं में अज्ञात चोरों ने बक्से से गायब किए लाखों के जेवर व नकदी, कुछ दूरी पर मिला खाली बक्सा
By Admin
2025-09-28 18:01:50
थानाक्षेत्र के विशुनपुरा स्थित लमही में बीती रात किसी वक्त अज्ञात चोरों ने घर से लाखों कीमत के जेवरों सहित 1 लाख रूपए नकदी पर हाथ साफ कर दिया। रविवार की भोर में पता चलने पर पीड़ित ने पुलिस को सूचित किया। इसके बाद थाने पर लिखित तहरीर दी। गांव निवासी आशुतोष यादव व उसके परिवार के लोग बीती रात खाना खाकर कमरों में सो रहे थे। रविवार की भोर साढ़े 3 बजे आशुतोष के पत्नी की नींद खुली तो उसने देखा कि घर में रखे बक्सों के सामान बिखरे पड़े हैं और काफी सामान गायब है। ये देख विवाहिता को कुछ संदेह हुआ तो उसने तत्काल सास व ससुर को बताया। बक्सों को खंगालने पर पीड़िता को पता चला कि बक्सों में रखे नकदी व सोने-चांदी के जेवर आदि गायब हैं। इसके बाद पुलिस को सूचित कर परिजनों ने बाहर तलाश की तो घर से कुछ दूरी पर टूटे बक्से आदि मिले। घटना के बाद पीड़ित आशुतोष ने तहरीर देकर बताया कि चोरों ने 1 लाख रूपए नकदी सहित सोने की 4 चेन, सोने की कुल 8 अंगूठी (महिला व पुरूषों की), सोने का हार, एक मंगलसूत्र, 3 लॉकेट, पैजनी, करधनी, 3 जोड़ी पायल आदि लाखों रूपए कीमत के सामान पर हाथ साफ कर दिया गया। इधर घटना के बाद पूरे क्षेत्र में चोरी से डर का माहौल है।