नए थानाध्यक्ष के आगमन से पहले हौसला बुलंद चोरों ने दी सलामी
रानू पाण्डेय
थानाक्षेत्र के फरिदहां गांव में बीती रात चोरों ने विद्युतकर्मी के बंद घर का ताला तोड़कर नकदी सहित जेवर, टीवी, बर्तन आदि हजारों कीमत के सामानों पर हाथ साफ कर दिया। सुबह जब गृहणी घर आई तो उसे घटना का पता चला, जिसके बाद उनके होश उड़ गए। उन्होंने पुलिस को सूचित किया लेकिन सुराग नहीं लग सका। गांव निवासी सतीश मौर्य के पिता दरबारी मौर्य का घर फरिदहां गांव में है, जहां वो अपनी पत्नी के साथ रहते हैं। सतीश बिजली विभाग में तैनात हुआ है। कुछ समय पूर्व घर से महज 30 मीटर दूर सतीश नया मकान बनवाकर पत्नी के साथ रहता है। उसका विभागीय प्रशिक्षण लखनऊ में था, जिसमें शामिल होने वो गया था, जिसके चलते बीती रात पत्नी घर में अकेली थी, ऐसे में वो वहां से कुछ दूर अपने सास-ससुर के पुराने घर पर रहने चली गई। इस बीत रात में किसी समय चोर मुख्य ताला तोड़कर घुसे और 10 हजार नकदी सहित कीमती कपड़े, फूल व स्टील के बर्तन, सोने के 2 झुमके व एक टीवी चोरी कर लिया। बुधवार की सुबह 8 बजे जब घटना का पता चला तो उनके होश उड़ गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। घटना के बाबत दरबारी मौर्य ने थाने में तहरीर दी।




