बेकाबू ट्रक से कुचलकर छात्रा की मौत, ग्रामीणों ने सड़क जाम किया
अशोक कुशवाहा
बेकाबू ट्रक से कुचलकर छात्रा की मौत, ग्रामीणों ने सड़क जाम किया
_ एसडीएम और सीओ के समझाने पर करीब साढ़े तीन घंटे चला जाम हुआ समाप्त
_ छात्रा की मौत से विद्यालय की अन्य छात्राओं में आक्रोश, एसडीएम
_ मृतका के पिता की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज
,
देवकली। बहरियाबाद थाना क्षेत्र के एसवीएम डिग्री कालेज के पास बेकाबू ट्रक से कुचलकर 12 वर्षीया छात्रा श्रेया चौहान की मौत हो गई। नादेपुर गांव निवासिनी श्रेया सुभाष विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बहरियाबाद में कक्षा छह की छात्रा थी। घटना से आक्रोशित कालेज के छात्र-छात्रा सैदपुर-चिरैयाकोट मार्ग को जाम कर धरने पर बैठ गये। जखनियां के एसडीएम अतुल कुमार के आश्वासन पर करीब ढाई घंटे तक चला चक्का जाम समाप्त हुआ, लेकिन कालेज से थोड़े ही दूर पानी टंकी तिराहा के पास परिजनों के साथ ग्रामीणों ने पुनः सड़क जाम कर दिया। यहां करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद एसडीएम और सीओ ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर कुल मिलाकर साढ़े तीन घंटे तक चले बवाल को खत्म कराया। उधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रा को इलाज के नाम पर सीएचसी सादात भेज दिया, जहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस मृतका के पिता की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के अनुसार ग्राम नादेपुर निवासी चंद्रकेश उर्फ चौहान की इकलौती पुत्री श्रेया चौहान रोजाना की तरह घर से साढ़े आठ बजे साइकिल से स्कूल के लिए निकली। जैसे ही वह कालेज के पास पहुंची, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक की चपेट मे आ गई। छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और सड़क किनारे झाड़ी में उसकी क्षतिग्रस्त साइकिल पड़ी थी। पटरी पर काफी खून फैला हुआ था। आनन-फानन में पहुंची पुलिस छात्रा को लेकर सीएचसी सादात चली गई। वहीं सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। छात्रा की माता सुनीता देवी सहित घर की अन्य महिलाएं और पुरुष रोते-विलखते घटनास्थल पर पहुंचे। इधर कालेज के बाहर छात्र छात्राओं ने सड़क जाम कर दिया और मृतका के परिवार को आर्थिक मदद, आवास दिलाने के साथ ही कालेज के सामने दोनों तरफ स्पीड ब्रेकर बनवाने तथा सीसी टीवी कैमरा लगाने की मांग किए। इसे स्वीकार करते हुए एसडीएम अतुल कुमार ने उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया, तब जाकर ढाई घंटे चला जाम खत्म हुआ। इसी दरम्यान पीड़ित परिवार को लेकर ग्रामीण पानी टंकी त्रिमुहानी के पास पुन: चक्काजाम कर दिये। प्रदर्शनकारी डीएम और एसपी को मौके पर बुलाने के साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने, दस लाख मुआवजा देने और जमीन आवंटन करने की मांग पर अड़ गए। लगभग एक घंटे बाद उप जिलाधिकारी जखनियां अतुल कुमार और सैदपुर के सीओ रामकृष्ण ने आश्वासन दिया कि परिवार की स्थिति का सर्वेक्षण कर हर सम्भव सहायता के लिए कार्रवाई की जायेगी। इसके उपरांत चक्का जाम व धरना-प्रदर्शन समाप्त कर स्वजन/ग्रामीण तहरीर देने थाने चले गये। यहां धरना प्रदर्शन में नवीन चौहान, शिवपूजन चौहान, शैलेश चौहान, रविन्द्र चौहान, आशीष सोनकर, जितेन्द्र, हंसराज, अजय भारती, शशि चौहान, दिनेश चौहान आदि शामिल रहे।
सीओ सैदपुर रामकृष्ण ने बताया कि मृत छात्रा के पिता चंद्रकेश चौहान की तहरीर पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। घटना के लिए जिम्मेदार ट्रक को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है।
______
मृतका की मां सहित विद्यालय की छात्राओं का रहा रो रोकर रहा बुरा हाल
सादात। घटना के बाद एसवीएम इंटर कॉलेज परिवार के साथ ही परिजनों में कोहराम सा मच गया। मां सुनीता देवी और पिता चंद्रकेश चौहान शव के साथ सादात सीएचसी चले गये। इधर दादी रम्भा देवी बेहोश होकर गिर पड़ी। उनका स्वयं सीओ रामकृष्ण ने निजी चिकित्सक के यहां जाकर उपचार कराया। उधर कालेज कैंपस में रो रोकर छात्रा पूजा, अनुष्का कन्नौजिया, सोनम कुशवाहा आदि छात्राओं का काफी बुरा हाल था।
______
मृतका का बड़ा भाई सत्यम भी उसी कालेज का है विद्यार्थी
सादात। मृत छात्रा श्रेया चौहान अपने माता पिता की इकलौती सुपुत्री थी, जबकि उसका एकमात्र बड़ा भाई 14 वर्षीय सत्यम चौहान भी उसी के कालेज में कक्षा आठवीं का विद्यार्थी है। उसकी मौत से साथी छात्र छात्रा भी काफी गमगीन दिखे, जो बार बार ट्रक चालक को पकड़कर अपने सामने लाने की मांग करते रहे। इतना ही नहीं छात्रा अनुष्का कन्नौजिया, सोनम कुशवाहा, पूजा आदि तो एसडीएम और पुलिस अधिकारियों से हठ करते हुए दोषी ट्रक चालक को कड़ी से कड़ी सजा देने और परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग किए।
सड़क किनारे उग आए झाड़ी के साफ सफाई की मांग
सादात। बहरियाबाद-चिरैयाकोट मार्ग पर पटरी की साफ-सफाई न होने के कारण सड़क के दोनों तरफ पटरियों पर झाड़ियां उग आई है। इसके चलते तेज गति से आ रहे वाहनों से बचकर पैदल राहगीर और साइकिल सवार पिचरोड से हट ही नहीं पाते हैं, जो दुर्घटना का कारण बनता है। ग्रामीणों ने सड़क किनारे उग आए झाड़ी के साफ सफाई की भी मांग की है।
_______
स्पीड ब्रेकर की मांग पूरा न होने से प्रशासन के प्रति दिखा आक्रोश
सादात। बहरियाबाद-चिरैयाकोट मार्ग पर स्थित सुभाष विद्या मंदिर इण्टर कालेज और डिग्री कालेज के दोनो तरफ वर्षों पहले स्पीड ब्रेकर बना था, लेकिन सड़क मरम्मत के दौरान बराबर कर दिया गया। इसके चलते तेज गति से जाने वाले ट्रकों और डम्फरो सहित अन्य वाहनों की विद्यालय के पास भी गति कम नहीं होती है। जबकि एसवीएम इंटर कालेज में 727 छात्र और 782 छात्राएं पढ़ती हैं। साथ ही डिग्री कालेज में भी लगभग 800 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। ऐसे में स्पीड ब्रेकर की लंबे समय से की जा रही मांग पूरा न होने से छात्र छात्राओं में प्रशासन के प्रति काफी आक्रोश देखा गया।




