करंट लगने से हाथ झुलसा
सेवराई। स्थानीय तहसील क्षेत्र के लहना गांव में मोबाइल का चार्जर लगाते समय करंट आने की वजह से एक व्यक्ति का हाथ झुलस गया है परिजनों ने दिलदारनगर निजी चिकित्सालय में इलाज कर रहे हैं।
लहना गांव के रासबिहारी कुशवाहा उम्र 50 वर्ष अपने द्वारा पर मोबाइल का चार्जिंग लगा रहे थे तभी चार्जिंग से उनका हाथ पकड़ लिया और हाथ पूरी तरह झुलस गए वहां मौजूद लोगों ने घर के वायरिंग का इन सीबी गिरा दिया जिस लाइन कट गया लेकिन हाथ झुलस गया। परिजन उन्हें दिलदारनगर निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां पर इलाज चल रहा है मौके पर ग्रामीण सहित ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गुड्डू यादव एवं समाजसेवी रमजान अली मौके पर पहुंचकर घायल का हाल-चाल जाना।




