डा० हर्षवर्धन बर्नवाल ने जनरल सर्जरी में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर देवकली गाजीपुर नाम गौरवान्वित किया
देवकली( गाजीपुर) देवकली निवासी डा० राजेश बर्नवाल के पुत्र डा० हर्षवर्धन बर्नवाल ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी मे जनरल सर्जरी में विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने परिवार के साथ देवकली का नाम गौरवान्वित किया है।
हर्षवर्धन के पिता राजेश बर्नवाल,दादा डा० दिनेशचन्द्र बर्नवाल, परदादा स्व० डा० सत्यनायन वॆद्य ,चाचा डा० संदीप बर्नवाल मेडिकल से क ई पीढी से जुङे हॆ ।राजेश के छोटे बेटे यश वर्धन बंगलॊर I IT मे साप्टवेयर इंजीनियर तथा बहन वॆदेही बर्नवाल बंगलॊर मे फॆसन डिजाइनर कर रही हॆ।इनकी देवकली बाजार मे मेडिकल की दुकान हॆ।राजेश बर्नवाल की पत्नी अर्चना बर्नवाल गृहणी हॆ। यह उपलब्धि उनकी कठिन मेहनत, लगन और अनुशासन का परिणाम है, जो आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।इस उपलब्धि पर प्रभुनाथ पाण्डेय,नरेन्द्र कुमार मॊर्य,अर्जुन पाण्डेय,अशोक कुमार कुशवाहा,डा० शॆलेन्द्र सिंह,कृष्ण कुमार मॊर्य, दयाराम गुप्ता ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया हॆ।




